कृष्ण का फोंनम्बर!! ( एक उपाय कृष्ण के लिए...)
कुछ दिन पहले मेरे पास एक मेल (mail) आया था... जिसमे उन्होंने उनके ठाकुर जी से जुड़ा कुछ अनुभव सांझा किया था और उसके साथ ही उन्होंने एक विधि भी सांझा की थी.... जिसके द्वारा उन्होंने ठाकुर के साथ अपना जुड़ाव और ज्यादा प्रबल महसूस किया.... ये बिल्कुल कृष्ण का फोंनम्बर जैसा ही है....उनकी(सखी) ही इच्छा से मैं आप सभी के समक्ष भी वो विधि सांझा कर रही हूँ....श्री लाली लाल की कृपा से !!
★ रात को सोने से पहले अपने ठाकुर को जरूर याद करे.... क्योंकि नींद एवं स्वप्न की दुनियां को जादुई दुनियां भी कहते है.... और ये भी कहा जाता है कि इसके जरिए आप दूसरी दुनिया मे प्रेवेश भी कर सकते है.... तो सोने से पहले ये सबसे ज्यादा लाभदायक होगा|
★ सोने से पहले अपने ठाकुर से जुड़ा कोई भजन सुने.... उदहारण के लिए - गीत गोविंदम.... कहा जाता है ये ठाकुर का सबसे प्रिय गीत है.... बाकी आप अपने अनुसार कोई भी भजन, या नामजाप भी सुन सकते है|
★भजन सुनते समय अब आपको.... चिंतन करना आरंभ करना है... ऐसा चिंतन जिसमे आपकी सभी इंद्रिया सम्मिलित हो.... उदहारण के लिए.... गीत गिविंदम सुनते हुए आप मानसिक चिंतन कर रहे है आँखे बंद करके की.... ठाकुर आपके सामने है और आप उनको वो गीत सुना रहे हो... साथ ही साथ अपने अब बाकी इंद्रियों को भी मानसिक में उनसे जोड़ने की कोशिश कीजिए ....जैसे कि गीत गाते हुए आप उनका श्रृंगार कर रहे हो.... और श्रृंगार करते हुए उनका स्पर्श महसूस हो रहा है... वो अपना झूठन आपको अपने हाथों से खिला रहे है....तो उसका स्वाद को महसूस करने का अभ्यास करें.... ठाकुर का रूप देखने की कोशिश करे श्रृंगार करते समय.... उन्होंने किस रंग के वस्त्र पहने है.... फिर चिंतन करे कि वो भी आपके साथ बीच बीच मे गा रहे है|
★ तो ये आपको करीब पहले 1 हफ्ता प्रति रोज सोने से पहले करना है.... जरूरी नही है केवल ठाकुर ही....आप लाली लाल अष्ट सखियों.... जो भी आपको प्रिय हो उनका चिंतन कर सकते है|
★ फिर रोज उठने के बाद अपना अनुभन एक डायरी में नोट करे.... ये पूरा एक हफ्ता करना....भले ही कुछ भी न महसूस हुआ हो.... पर फिर भी आप ये लिख सकते हो कि चिंतन करने के बाद कैसा अनुभव हुआ |
★ अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लिखना क्यों जरूरी है... दरसल आगर हम रोज इसको सुबह लिखेंगे तो हमारे चेतना में ये बात जाएगी कि ये काम को गम्भीरता से लेना है ....तो वो अपना अधिक बल लगाएगी कृष्ण तक पहुँचाने के लिए|
★ जानती हूँ मन मे सवाल होगा कि आखिर ये करना चाहिए या नहीं.... पर एक बार उपयोग करके भी कुछ घटेगा नहीं... हाँ कम से कम इसी बहाने उनको याद जरूर कर लोगे थोड़ा सा और ज्यादा !!
बाकी अगर आप के मन मे इसको लेकर कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछ सकते है.... या फिर radhikakrishnasakhi8@gmail.com पर भी अपना प्रश्न भेज सकते है!!
●अगर आपका मन है तो आप ये गुमनाम गूगल फॉर्म भरके अपना एक हफ्ते बाद का अनुभव भी शेयर कर सकते है.... ताकि आपके नाम न सही कमसे कम भाव उन सखी तक मैं पहुँचा दू !! Form link (फॉर्म लिंक)
उन कृष्ण प्रिया की तरफ से आप लोगो को ढेर सारा प्यार एवं शुभकामनाएं!!💌
और मेरी तरफ से उन सखी को धन्यवाद और आप सभी के लिए हॄदय से प्राथना की जल्द ही आपके प्यारे लाल जु के आप सभी को दर्शन हो||
❤️✨🙏राधे राधे🙏✨❤️

Comments
Post a Comment
Radhe Radhe 🙏🙏
May krishna bless you 💝
Hare Ram Hare Ram Hare Krishna Hare Krishna 🙏🙏