" आखिर क्यों बनी मीरा दिवानी !!"

" आखिर क्यों बनी मीरा दिवानी !!" || कविता || याद आते हैं हमे भगवान ; जब भी आए हम पर कोई भी पीड़ा , क्या सच में! सिर्फ मुसिबतों में ही पुकारती होंगी उन्हें मीरा? || खुशियों के सागर में डूब , खो दिया हमने परमप्रभु का स्वरूप , उस मीरा के तो थे नारायण हर सुख-दुख के साथी , तभी तो बन पाई मीरा गिरधारी के दीये की बाती | और हम तो सिर्फ बुलाते हैं उन्हें जब दिखती है हमे कोई भी पीड़ा, क्या सच में ! ऐसे ही बुलाती होगी उन्हें मीरा? || हम तो छोड़ देते हैं कुछ ही क्षण में सारी आस, पहचानते ही नहीं हैं परमपरमेश्वर को जो रहते हैं सदैव हमारे पास | फस जाते हैं इस जग की माया के अंदर, तब लगने लगता है यह मोह हमें बहुत ही सुंदर | ईश्वर को तो सिर्फ बना देते हैं हम अपने स्वार्थ के साथी , क्या सच में! मीरा भी कृष्ण महिमा हमारी तरह स्वार्थ के लिए थी गाती ? || अपने दो दिन के प्रेम के लिए छोड़ने को सब कुछ रहते हैं हम तत्पर , पर भूल जाते हैं उस प्रेमी को जिसका हाथ था रहा जीवन भर हमारे सर पर | हममें और मीरा में यही था बस अंतर, कि जान लिया था उसने सच्चे प्रेम का मंतर | क्...