"तब आएगा तुम्हारा कान्हा !!"

तब आएगा तुम्हारा कान्हा !!
      || कविता ||
______________________

भुला कर चिंताएं सारी, 
जपकर नाम गिरधारी ;
अगर काट पाओगे तुम अपनी रातें , 
तो आएगा तुम्हारा कान्हा तुमसे करने बातें |

 अपना नहीं ,
जब करोगे तुम मेरा काम पूरा ;
 छोड़ कर सारी भौतिक इच्छाओं को अधूरा, 
अगर तुम जी पाओगे मेरे वास्ते ;
तब आएगा तूम्हारा कान्हा ,
तूमसे मिलने तुम्हारे घर के रास्ते |

फल की नहीं, 
जब करोगे तुम चिंता कर्म की ;
बुराई कि नहीं ,
जब तुम स्थापना करोगे धर्म की, 
कर दोगे अगर तुम पूरा यह काम ;
 तो यह कान्हा भी हो जाएगा तुम्हारे नाम |

जिस दिन तुम अपना प्रेमी ,
सत्य में मान लोगे मुझको ;
दूंगा उस दिन मैं अपना असीम प्यार तुझको |
पर क्या जी पाओगे तुम सिर्फ मेरे ही लिए ? ;
जला पाओगे क्या तुम अपने हृदय में , 
कान्हा के नाम के दीये ||

    
      - राधिका कृष्णसखी




Image is also made by me .😊


HOME PAGE - 

HOME PAGE  of website

☝️☝️☝️☝️☝️
To find out more poems and stories..
________________________________________________________

Inspired by - pratibha singh thakur sakhi💕

Aap girdhar ko bula rahi thi... 
To maine girdhar ke ashirwad se ye kavita likhi h.. 

_________________________

Radhe radhe🙏🙏🙏


#radhakrishna #कृष्णमेरे #कृष्ण #कान्हा #krishna #love #god #तब_आएगा_कान्हा_तुम्हारा


Comments

Popular posts from this blog

कृष्ण कुछ कहना था... बुरा तो नहीं मानोगे ?

आँख मिचौली (birthday speciallll )

ताशी

कृष्ण का फोन

" क्या वह सच में चली गई अपने कान्हा के पास... ? !!" (कहानी)

कृष्ण पगली

रमणा सखी

रमणा सखी - 3(पत्र पढ़ने की अब उनकी बारी!! )

क्या लगता है? आएगा कृष्ण....!!

कृष्ण रोग