Posts

Showing posts with the label matlab

आँख मिचौली (birthday speciallll )

Image
  बहाना ही होती है हर चीज ...जो हमको जगत के स्वामी से दूर ले जाती है ...असल में ... वो बहाना ही रास्ते का एक भाग है उन तक पहुँचने का !! ... जिस माया से हम बच कर भाग रहे है उनकी शरण मे जाने के लिए ...वो उसी माया के पति है ... वही ही माया है !! ... तो उनसे दूर आखिर कैसे भाग पाओगे ? ... माया से डरो मत ... माया के साथ जो मायापति है न .... उन दोनों को साथ मे देखो !! भागना नहीं पड़ेगा फिर ... फिर बस ...महसूस करना पड़ेगा ...उसको !! जिसके बारे में तुम अभी सोच रहे हो !! ये सब ....मैं नहीं कह रही ये सब मुझसे उसने कहा जिससे मैं मिली थी वृंदावन मे , वो कौन है ... कैसे मिली ये सब शुरू करने से पहले मैं उसकी बोली हुई एक सुंदर बात बताना चाहूँगी ..." प्रेम में केवल प्रेम ही होता है !! जहाँ पर .... लेकिन ... शायद ... आ जाए वो भी एक तरह से प्रेम हो सकता है पर फिर भी प्रेम नहीं है !! " जब उसने मुझसे ये पहली बार कहा था तब तो मुझे इसका मतलब समझ नहीं आया ... पर अब मैं हल्का हल्का महसूस करने लगी हूँ, पहले मैं कृष्ण के बारे में सोचती थी कि श्याद वो मुझसे प्यार करते हूंगे पर अब मैं महसूस करती हूँ उस प...

" आखिर क्यों बनी मीरा दिवानी !!"

Image
" आखिर क्यों बनी मीरा दिवानी !!" || कविता || याद आते हैं हमे भगवान ; जब भी आए हम पर कोई भी पीड़ा ,  क्या सच में! सिर्फ मुसिबतों में ही पुकारती  होंगी उन्हें मीरा? ||  खुशियों के सागर में डूब , खो दिया हमने परमप्रभु का स्वरूप , उस मीरा के तो थे नारायण हर सुख-दुख के साथी , तभी तो बन पाई मीरा गिरधारी के दीये की बाती | और हम तो सिर्फ बुलाते हैं उन्हें जब दिखती है हमे कोई भी पीड़ा,  क्या सच में ! ऐसे ही बुलाती होगी उन्हें मीरा? || हम तो छोड़ देते हैं कुछ ही क्षण में सारी आस,  पहचानते ही नहीं हैं परमपरमेश्वर को जो रहते हैं सदैव हमारे पास | फस जाते हैं इस जग की माया के अंदर, तब लगने लगता है यह मोह हमें बहुत ही सुंदर  | ईश्वर को तो सिर्फ बना देते हैं हम अपने स्वार्थ के साथी , क्या सच में! मीरा भी कृष्ण महिमा हमारी तरह स्वार्थ के लिए थी गाती ? || अपने दो दिन के प्रेम के लिए छोड़ने को सब कुछ रहते हैं हम तत्पर , पर भूल जाते हैं उस प्रेमी को जिसका हाथ था रहा जीवन भर हमारे सर पर | हममें और मीरा में यही था बस अंतर, कि जान लिया था उसने सच्चे प्रेम का मंतर  |  क्...

" राधेश्याम की कलियुगी लीला!! "

Image
 राधिका कृष्णसखी: " राधेश्याम की कलियुगी लीला!! " आओ सुनो मन को हर्षित करने वाली एक कलियुगी प्रेम लीला,   आए थे जिसमें राधेश्याम स्वयं धरती पर हरने अपने भक्तों की पीड़ा ; रहता था एक दफा पृथ्वी पर एक परमेश्वर प्रेमी जोड़ा, घोर तप कर दोनों ने प्रभु से ये बोला --                "है हमारे पास सब सुख !      नहीं हैं आपके रहते हुए कोई भी हमें दुख !!       पर फिर भी मन में है एक गहरी आस!        आए है परमेश्वर इसलिए हम तेरे पास!!     न चाहिए हमें धन और न ही मांगे हम पुत्र लाभ!    बस कर दे पूरा हमारा श्री राधेरानी को पुत्री बनाने का ख्वाब!!  जिस प्रभु पर ह यह सारा ये जग है मरता!   चाहिए हमको वही राजकुमारी जिससे गोकुल का ग्वाला सबसे अधिक प्रेम है करता !! देदो नाथ हमको भी मौका विष्णुप्रिया के कन्यादान करने का !   देदो हमको मौका लाडलीजी की लिलाओ पर मर मिटने का!!  आप न करना उनकी कोई भी चिंता रहने की!  नहीं आएगा कोई भी अवसर हमारी शिकायत क...

" राधेश्याम की एक अनसुनी कहानी !! "

Image
" राधेश्याम की एक अनसुनी कहानी !! " आओ सुनाओ एक कहानी , है जिसकी प्रेरणा श्री कृष्ण और मां राधारानी | सुनो मेरे प्यारे सभी सखी सखाओ , है यह बात तब की ; जब जा रहे थे छोड़कर कान्हा अपने वृंदावन गांव | राधा जी को जैसे ही इसका चला पता , चल दी कृष्ण पास सब कुछ छोड़ खोल कर अपनी जटा | सुधबुध गंवा कर आई वह अपने जीवन के पास,   रख दी गोपाल के समुख दूर न जाने की उन्होंने आस | पर क्या करते नंदलाला बेचारे,  नियति के आगे वो भी थे हारे |  देख बहते अपनी प्रिया के आंसू ,  स्वयं जगत के पालन करता भी उस समय हो गए थे बेकाबू | भावुक होकर उन्होंने राधा को गले लगाकर सत्य समझाया , " सुन ले ! रे मोरी राधे प्यारी!! ; ये जगह है मोह माया | तू होती है काहे दुखी ! ,  रोएगी अगर तू तो मैं भी न रह पाऊंगा सुखी |  दूर कहां! मैं तो आ रहा हूंँ तोरे और भी ज्यादा पास ,  तेरे अंतर्मन में बस कर बना दूंगा तेरे अस्तित्व को और भी ज्यादा खास | " फिर उसी समय छोड़ राधकृष्ण ने शरीर अपने ; बना दिया खुद को एक ही प्राण , देव और पूण्य आत्माएं सारी ;  गाने लग गए थे दिव्य प्रेम के गुण-गान | दिव्...