प्रेम
कितना अजीब है ...
जिसको हम खोजने के लिए
हर जगह घूमते है ...
जिसके लिए तड़पते है
जिसे इतना पुकारते है ...
उसको हम बस जहाँ खोजना है
वहाँ नहीं ढूंढते है ...
प्रेम प्रेम ...
बोलते है न उसको
पर फिर भी प्रेम नहीं कर पाते है
क्योंकि दीवार जो लगा देते है
उसके और हमारे बीच एक
दीवार परमात्मा और आत्मा की...
दिल उससे कितना भी करले प्रेम
पर मन उस तक आवाज जाने नही देता है
प्रेम की पुकार उस तक कैसे पहुँच सकती है ?
जब तक मन को ये खटकेगा
की वो ईश्वर है
तब तक वो प्रेमी कैसे बन सकता है हमारा ?
क्योंकि बचपन से ही हमारे मन मे
प्रेम का मतलब है
दो संसारी वस्तु का साथ होना
चाहे वो प्रेम माँ बेटे से हो ...
भाई बहन से ...
लड़की लड़के से...
इंसान प्रकृति से ...
पर जब बात परमात्मा की आती है
तो हम उनको खुद से अलग देखते है...
हम ये भूल जाते है
की जिन्होंने ये संसार बनाया है
वो भी इस संसार का ही अहम हिस्सा है ...
हम उनको संसारी आँखों से देखने प्रयास करते है
ये मानते हुए की वो हम से अलग है ...
जो पहले से ब्रह्मण्ड के हर कण में
घुला हुआ है ...
आखिर वो कैसे संसार से अलग हो सकता है ...
मंदिरो के विग्रहों में तो मिल जाते है ...
पर अपने ही आत्मा में ...
उनको हम छिपा देते है ...
फिर ढूंढ़ते रहते है उनको
हर जगह वो भी उनको कोई
विचित्र वस्तु मानकर ...
पर ये भूल जाते है ...
वो कोई रहस्यमयी नही है
वो तो अपने है ... वो हमारे है ...
और हम बस उनके है ||
© राधिका कृष्णसखी
How strange it is,
That for the one we seek,
We wander everywhere,
For whom we yearn so deeply,
For whom we call out fervently,
We search only where we want,
But never find them there.
Love, we speak of it, don't we?
Yet struggle to truly love,
Because the walls we build
Between us and them,
Are the walls of God and soul.
However much our hearts may love,
Our minds won't let their voice through.
How can love's call reach them?
Until the moment our minds awaken,
To realize they are divine.
How can a lover become ours,
When from childhood,
Love has meant
Being with worldly things:
From mother to child,
Siblings,
Lovers,
Humans to nature.
But when it comes to God,
We see them separate from ourselves,
Forgetting they are
An integral part of this world,
Trying to see them
Through worldly eyes,
Thinking they are different from us,
When they are already
In every particle of the universe.
How can they be separate from this world?
They can be found in temple idols,
But within ourselves,
We hide them away,
Then continue searching,
Seeing them as something mysterious,
As something strange,
Forgetting they are not a mystery,
They are within us,
They are ours,
And we are theirs.
Comments
Post a Comment
Radhe Radhe 🙏🙏
May krishna bless you 💝
Hare Ram Hare Ram Hare Krishna Hare Krishna 🙏🙏