" किसने कहा मैं अकेली हुँ ...?? "
आज वैलेंटाइन है यानि 14 फेब्रुअरी...
मैं पार्क में बैठीं हुँ..
मेरे चारों ओर लोग़ अपने प्रेमी जोड़े के साथ है ...
पर मै अकेली हु ...
किसने कहा मैं अकेली हुँ..?
मैं तो अभी उसके साथ बैठी हुँ ...
जिसका ये संसार दीवाना है ...
जिसके दर्शन के लिए कई जन्म कम पड़ जाते है ..
वो कोई सेलिब्रिटी से कम थोड़ी है!! ..
सबसे बाड़ा सेलिब्रिटी है मेरा कृष्ण .. 😍😍
सही पहचाना आपने ...
पीले वस्त्र और मुरली वाला कृष्ण ...
हां !! जिसके सर पर मोरपंख है ...
उसी की बात कर रही हु मैं ...
मैं अपनी आँखे बंद कर उसे महसूस कर रही हु ...
वही मेरे हर सपने का आरम्भ है और वही अंत...
मै अभी ये सोच रही हु..
की उसके कोमल हाथो में मेरा हाथ ...
मेरा सर उसके कंधे पर . ..
इतना सोच कर ही मैं मुस्करा रही हुँ ...
तो इसके आगे क्या सोचु पता नहीं 🤭 ...
मैं उसकी कोई बहुत बड़ी भक्त नहीं...
मैं तो उसकी पागल दीवानी हुँ...
वो मुझे दिखता नहीं है फिर भी दिखता है ..
वो कुछ नहीं करता हैं मेरे लिए . .
पर असल में सबकुछ वही करता है ...
पता नहीं ऐसा क्यों है वो?? 🤔
मैंने उससे कई दफा अपनी दिल की बात कही ...
पर उसने कुछ नहीं बोला. .
पर उसकी ख़ामोशी सब बया कर गयी...
मेरा आज आँखे खोलने का मन ही नहीं कर रहा है ..
क्योंकि मुझे उसकी बांसुरी की धुन सुनाई दे रही है ..
हां - हां !!!... कृष्ण प्रेम की धुन ...
कही आँखे खोलते ही गायब हो गई तो...?? 🥺
मैं राधा तो नहीं हुँ..
फिर भी मई राधा ही हुँ..
और वो वही मनमोहना हैं... 😍
अब मैं आँखे खोलने जा रही हुँ...
इस विश्वास के साथ ...
शायद वो मेरे सामने बैठा हो...
मुझे पता है वो नहीं होगा...
फिर भी हर रोज मैं ऐसे ही आँखे बंद करके खोलती हुँ ..
इस विश्वास के साथ ...
जब भी मैं आंखे खोलू तो मुझे मेरा श्याम मिलेगा 💕..
और जब वो नहीं मिलता है सामने ...
तो मैं उससे कल मिलने का वादा लेकर चली जाती हुँ...
अपनी जिंदंगी की पुरानी रेलगाड़ी में ...
उसके स्टेशन की तरफ ...
पता नहीं वो अपना कल आने का वादा निभाएगा या नहीं ...??
पर मुझे पूरा विश्वास है ...
एक दिन मैं उसका हाथ पकड़ उसके घर जाउंगी...
वो दिन जरूर आएगा ... 💟📌
मेरी आँखे तो खुल गयी पर मैं अभी भी वही हुँ...
आज भी नहीं आया वो.. 🙂
यहाँ जहाँ मैं यहाँ होकर भी कही और हुँ...
उसी पार्क में लोग अपने प्रीतम के साथ अभी भी बैठे है ...
बस मै ही हुँ अकेली ....
अरे !! किसने कहा मैं अकेली हुँ ...??
मैं भी तो हुँ साथ अपने.............. 😊☺
~ राधिका कृष्णसखी
Radhe Radhe 💕🙏💕
Comments
Post a Comment
Radhe Radhe 🙏🙏
May krishna bless you 💝
Hare Ram Hare Ram Hare Krishna Hare Krishna 🙏🙏