Posts

Showing posts from August, 2025

लालीलाल जु ....

Image
  श्री लाली जु आज शर्माते हुए श्रृंगार कर रही थी...आखिर उनके परम् प्रिय प्रीतम ने यमुना किनारे कुछ खास बात के लिए मिलने का वादा जो किया था.... लाली जु श्रृंगार करते हुए अपने प्रीतम को याद कर रही थी... ऐसा लगता  वो श्रृंगार खुद का नहीं आप के प्रीतम का कर रही हो...अपने प्रीतम के ख्याल में इतनी खो गयी कि अपने प्रतिविम्भ मे उनको अपने प्रीतम की स्वर्ण रूपी छवि दिखने लगी.... ये देख वो और शर्माने लगी... प्यारी लाली जु जब भी शर्माती उनकी आँखे छोटी हो जाती...और गालों की लालिमा अपने आप बढ़ जाती...मानो उनकी सुंदरता में पूर्णिमा सा चाँद जन्म ले लिया हो!!! वो अपने ख्यालों में खोई ही थी तभी उनकी माता श्री ने किसी काम से रसोई घर मे बुलाया...अब प्रीतम से मिलने की चाह में गो इतनी खो रही थी कि उनके हाथ से बर्तन अपने आप गिर जाते....  माँ को लगा शायद उनकी लल्ली को कमजोरी हो गयी हो... उन्होंने उन्हें दूध गर्म करके उनके कमरे में ऊपर जाने को कहा.... परन्तु लाली जु कोई भोला सा बहाना बनाकर घर से जैसे तैसे निकली...उनके कोमल पैर तीर्व गति से अपने गंतव्य की ओर चले जा रहे थे...यमुना किनारे वो कृष्ण क...

7-8-25

  कृष्ण तुमसे अगर मैं कहु की तुम मुझे मनुष्य रूप में मिलो ? तो क्या ये सही रहेगा ? क्योंकि मैं तुमको वो बनने को कह रही हो जो तुम हो ही नही.... मनुष्य  कौन है ? जिसने अपनी सत्य की चेतना को इस शरीर रूपी कैद में बंद किया है...तो अगर मैं तुमको मनुष्य बनकर आने को कहूंगी तो ये तो वही हुआ तुम्हारी अनंत चेतना को कैद करना चाह रही हूँ... यानी मेरी वजह से तुमको तकलीफ होगी.... और अगर मुझे तुमसे मिलना होगा.... तो पहले मुझे अपनी सत्य चेतना को मुक्त करना होगा... तो ये कष्ट कही न कही अच्छा है मेरे लिए....क्योंकि इसके जरिए मैं अनन्त से जुड़ जाऊंगी अनन्त के पास जाकर... !! खैर आज 7 अगस्त है यानी तुम्हारा जन्मदिन...आज ही के दिन तुम मेरे घर पर आए थे... याद है... कैसे पूरी रात भर तुम मेरे साथ थे... लग रहा था कोई पुराना जान पेहचान वाला आया.... फिर मैंने पहली बार अकेले अपना जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाया था... तुमको पता है अभी तक का खास जन्मदिन है वो मेरा... उस दिन तुम पहली बार साथ थे... और अभी 2024 में ... कैसे मैंने तुम्हारा अपना जन्मदिन मनाया.... बस हम दोनों... और हमारी बातें.... और इस साल 12 बजे मैं...