कृष्ण का फोन

कृष्ण का फोन गर्मी का मौसम था और वो घर में अकेली बैठी ऊब रही थी, घरवाले भी किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे और उसका घर पर अकेले कुछ काम करने का मन ही नही हो रहा था ; तो समय काटने के वास्ते वो फोन लेकर बेड बैठ गयी | यूट्यूब पर वीडियो अभी चल ही रही थी कि तभी अचानक एक कॉल आगया !! स्क्रीन पर 'अननोन' लिखा दिखा रहा था और नंबर भी गयाब था ... ऐसा तो कभी भी उसके फ़ोन के साथ नही हुआ था इसलिए उसे फोन उठाने में थोड़ी हिचकिचाहट हुई , अंदर से डर भी लग रहा था लेकिन हिम्मत कर आखिरकार उसने फोन उठा ही लिया | उधर से एक अनजान लड़के की " हेलो जी " कहते हुए उसे मीठी सी आवाज़ सुनाई दी || लड़की - "जी हेलो !! आप कौन ..? " अनजान लड़का - "आपने मुझे पहचाना नहीं क्या..?" लड़की - " नहीं तो ...आप कौन है ?? क्या नाम है आपका ? " अनजान लड़का - " अरे !! मैं कृष्ण " लड़की - (दिमाग में जोर डालते हुए बोली ) " पर मैं तो किसी कृष्ण को नहीं जानती हूँ ...!! पहले ये बताओ तुम्हे मेरा नंबर कहां से मिला और बात किससे करनी है आखिर...