Posts

Showing posts from August, 2024

रमणा सखी (पार्ट -2) एक गलती ...क्या यही समाप्ति है ?

Image
  रमणा सखी पार्ट 1 प्रिय..... समझ नहीं आता अब ... क्या कहूँ तुमको ... अपना कहुँ ... तो दिल की धड़कन बढ़ने लगे जाती है ... साँसे अटक जाती है ... और पराया कहुँ तो प्राण निकल जाते है ... ये मैं पत्र नहीं अपनी मन की हलचल लिख रही हूँ ... समझ नहीं आता किससे कहुँ ... तुमसे बोलने का मन तो करता है ... पर ... पर नहीं बोल सकती ... क्योंकि तुम जब भी सामने आते हो कुछ बोलने को बचता ही नहीं है ... और जब भी दूर जाते हो तो वो गयाब शब्दों में मानो जान आगयी हो ...मन तो करता है बस तुम्हारा नाम लेकर सारा दिन नाचती रहूँ ... तुम्हारे लिए सजती रहूँ ...!! तुम्हारी उस कुछ पलों की यादों ने जब मुझे इतना पागल बना दिया था ... मैं बता नहीं सकती अब की यादों ने क्या हालत की है ... और अब तो ऊपर से तुमने मिलने का भी वादा कर दिया है ... दिन क्या ... एक एक पल मेरा कैसे कट रहा है मैं बता नही सकती !! तुमको ये पत्र इसीलिए लिख रही हूँ ताकि तुमसे मन की वो हर बात कह दू जो तुम्हारी नयनों को देख मैं भूल जाती हूँ ... अगली बार जब तुम जाओगे तब तुमको ये पत्र दूंगी ताकि तुम ... जाओ भी तो ... मेरे इस एहसास को साथ लेकर जाओ !! ... भल...

आँख मिचौली (birthday speciallll )

Image
  बहाना ही होती है हर चीज ...जो हमको जगत के स्वामी से दूर ले जाती है ...असल में ... वो बहाना ही रास्ते का एक भाग है उन तक पहुँचने का !! ... जिस माया से हम बच कर भाग रहे है उनकी शरण मे जाने के लिए ...वो उसी माया के पति है ... वही ही माया है !! ... तो उनसे दूर आखिर कैसे भाग पाओगे ? ... माया से डरो मत ... माया के साथ जो मायापति है न .... उन दोनों को साथ मे देखो !! भागना नहीं पड़ेगा फिर ... फिर बस ...महसूस करना पड़ेगा ...उसको !! जिसके बारे में तुम अभी सोच रहे हो !! ये सब ....मैं नहीं कह रही ये सब मुझसे उसने कहा जिससे मैं मिली थी वृंदावन मे , वो कौन है ... कैसे मिली ये सब शुरू करने से पहले मैं उसकी बोली हुई एक सुंदर बात बताना चाहूँगी ..." प्रेम में केवल प्रेम ही होता है !! जहाँ पर .... लेकिन ... शायद ... आ जाए वो भी एक तरह से प्रेम हो सकता है पर फिर भी प्रेम नहीं है !! " जब उसने मुझसे ये पहली बार कहा था तब तो मुझे इसका मतलब समझ नहीं आया ... पर अब मैं हल्का हल्का महसूस करने लगी हूँ, पहले मैं कृष्ण के बारे में सोचती थी कि श्याद वो मुझसे प्यार करते हूंगे पर अब मैं महसूस करती हूँ उस प...