Posts

Showing posts from February, 2022

कलियुग की राधा रानी

      💕 ||कलियुग की राधा रानी ||💕                    (सार) जल्द ही शुरू करने जा रही हूं मैं एक रोचक प्रेम कहानी, जिसकी प्रेरणा स्रोत है हमारी राधा रानी | कलयुग में आरंभ होती है मेरी यह काल्पनिक कथा, जिसमें जानेंगे हम की प्रेम करना नहीं है कोई कुप्रथा | कहानी का आरंभ होता है मेरी नायिका राधा से , देखेंगे हम उनको कैसे लड़ती है वो अपने प्रेम की बाधा से | अगर राधा है इस कथा का दिल, तो कृष्ण है धड़कन , सीखेंगे हम उनसे की सच्चे प्रेम का अर्थ होता है समर्पण | अब जल्दी ही आरंभ होगी एक अद्भुत प्रेम कहानी, जिसमें है कलयुग की राधा पर अभी भी है वो द्वापरयुग के भांति श्याम दीवानी || 💕💕💞💞💞💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 राधे राधे सखा एवं सखियों 🙏🙏🙏 मैंनेराधा रानी और कान्हा की कृपा , और आप सब लोगों की प्रेम से प्रेरित होकर एक कहानी लिखी है जिसमें मैं कविता के रूप में आप सबके समक्षएक कहानी प्रस्तुत करुगीं  जिसमें जानेंगे हम की राधारानी...