Posts

Showing posts from June, 2021

" राधेश्याम की कलियुगी लीला!! "

Image
 राधिका कृष्णसखी: " राधेश्याम की कलियुगी लीला!! " आओ सुनो मन को हर्षित करने वाली एक कलियुगी प्रेम लीला,   आए थे जिसमें राधेश्याम स्वयं धरती पर हरने अपने भक्तों की पीड़ा ; रहता था एक दफा पृथ्वी पर एक परमेश्वर प्रेमी जोड़ा, घोर तप कर दोनों ने प्रभु से ये बोला --                "है हमारे पास सब सुख !      नहीं हैं आपके रहते हुए कोई भी हमें दुख !!       पर फिर भी मन में है एक गहरी आस!        आए है परमेश्वर इसलिए हम तेरे पास!!     न चाहिए हमें धन और न ही मांगे हम पुत्र लाभ!    बस कर दे पूरा हमारा श्री राधेरानी को पुत्री बनाने का ख्वाब!!  जिस प्रभु पर ह यह सारा ये जग है मरता!   चाहिए हमको वही राजकुमारी जिससे गोकुल का ग्वाला सबसे अधिक प्रेम है करता !! देदो नाथ हमको भी मौका विष्णुप्रिया के कन्यादान करने का !   देदो हमको मौका लाडलीजी की लिलाओ पर मर मिटने का!!  आप न करना उनकी कोई भी चिंता रहने की!  नहीं आएगा कोई भी अवसर हमारी शिकायत क...

कृष्ण प्रेमी की दिल की व्यथा की छोटी सी कहानी ....

Image
ओ कान्हा !!!! तुम पास होकर भी दूर हो....  और तुम साथ हो फिर भी मैं अकेली...  पता नहीं क्यों हैं ऐसा...  पर गिरधर यही सच हैं...  मैं तुम्हे अपना सबकुछ मान चुकी हुँ...  तुम्ही मेरा संसार और तुम्ही मेरी दुनिया हो...  पर कभी कभी लगता हैं... कहीं तुम मेरा कोई भ्रम तो नहीं ..?  मैं खुद में ही उलझी हुँ...  मैं जानती हूं तुम मुझे सुन सकते हो...  पर क्या कभी ऐसा दिन आएगा...?  जब मैं तुम्हे सुनू....  जब सिर्फ तुम बोलोगे और मैं सुनूँगी...  क्या कभी ऐसा दिन भी आएगा...??  जब मैं तुम्हे छू सकूँगी...  जब मैं तुमसे घंटो बात कर सकूँगी...  शायद लोगों को लगे की मैं पागल हुँ.. 🙄 आखिर कैसे भगवान बात करेंगे???  वो भी मुझ जैसी से..🥺 और तो और भगवान हैं या नहीं   ये भी तो एक प्रश्न हैं..  दुसरो का तो पता नहीं पर मुझे विश्वास हैं... 🙂 एक दिन जरूर आएगा ऐसा...  जब तुम सच में साथ होगे मेरे...  जब तुम सच मे होगे मेरे साथ...  करेंगे हम साथ में ढेर सारी बात...  कुछ तुम कहोगे...  कुछ मैं कहूंगी......