
" किसने कहा मैं अकेली हुँ ...?? " आज वैलेंटाइन है यानि 14 फेब्रुअरी... मैं पार्क में बैठीं हुँ.. मेरे चारों ओर लोग़ अपने प्रेमी जोड़े के साथ है ... पर मै अकेली हु ... किसने कहा मैं अकेली हुँ..? मैं तो अभी उसके साथ बैठी हुँ ... जिसका ये संसार दीवाना है ... जिसके दर्शन के लिए कई जन्म कम पड़ जाते है .. वो कोई सेलिब्रिटी से कम थोड़ी है!! .. सबसे बाड़ा सेलिब्रिटी है मेरा कृष्ण .. 😍😍 सही पहचाना आपने ... पीले वस्त्र और मुरली वाला कृष्ण ... हां !! जिसके सर पर मोरपंख है ... उसी की बात कर रही हु मैं ... मैं अपनी आँखे बंद कर उसे महसूस कर रही हु ... वही मेरे हर सपने का आरम्भ है और वही अंत... मै अभी ये सोच रही हु.. की उसके कोमल हाथो में मेरा हाथ ... मेरा सर उसके कंधे पर . .. इतना सोच कर ही मैं मुस्करा रही हुँ ... तो इसके आगे क्या सोचु पता नहीं 🤭 ... मैं उसकी कोई बहुत बड़ी भक्त नहीं... मैं तो उसकी पागल दीवानी हुँ... वो मुझे दिखता नहीं है फिर भी दिखता है .. वो...