Posts

Showing posts from May, 2023

एक मुलाकात श्याम संग ...

  एक मुलाकात श्याम संग ... शायद अब मुझे जाना ही चाहिए उनसे मिलने ... ये बात मेरे दिमाक में पिछले कई समय से चल रही थी , मेरे दोस्त लोग हमेशा बात करते कि वृंदावन ऐसा है वहाँ ये है ...अब मुझसे रहा नही जा रहा था तो मैंने सोच लिया इस बार 2 दिन के लिए ही सही वृंदावन तो जाना ही है मुझको | मैं शहर में अपने घरवालों के साथ रहती हूँ ... उनसे मैंने कॉलेज ट्रिप का बहाना बना दिया और अकेले निकल गयी मैं वृंदावन की ओर , मेरा प्लान अचानक बना था इस कारण ट्रेन का जनरल टिकिट मिल पाया ... भीड़ को देख कर मेरा सर चकराया जा रहा था , बड़ी मुश्किल से मैं डिब्बे में चढ़ी जैसे तैसे एक कोने में सीट मिली !! कृष्ण नाम लेते लेते मैं सफर में आगे बढ़ने लगी | कभी राधारानी को धन्यवाद देती तो कभी कृष्ण को याद करती है , ट्रेन रुक रुक कर बढ़ रही थी इस कारण 4 घण्टा देरी से चल रही थी ... ये समय मेरा कट ही नही पा रहा था ... मन बेचैन हो रहा था ... न फोन चलाने का मन था और न ही उस समय किसी से बात करने का मन था | शाम में करीब 5 बजे मैं वृंदावन स्टेशन पर पहुँची धक्के के साथ नीचे उतरी ...आगे बढ़ते ही सब प्रेम मंदिर के रिक्से वाले भैय...